न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेलंगाना के मुलुग जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए IED ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में तेलंगाना पुलिस के टीन बहादुर जवान शहीद हो गए है जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा बॉर्डर से लगे मुलुग जिले में हुई, जहां पुलिस की टीम नियमित कॉम्बिंग ऑपरेशन पर निकली थी. नक्सलियों ने पहले से ही इलाके में IED बिछा रखी थी, जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची जोरदार धमाका हो गया.
बता दें कि, इससे पहले 7 मई को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के बीजापुर जिले के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवानों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया.