न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः- भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान व पीओके मके कुल 9 ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया गया. जिसमें जैश ए मोहम्मद, लश्करे तैयबा व हिज्बुल के कई अड्डों पर बम गिराए गए. यह हमला जम्मु के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 2 सस्ताह के बाद जवाबी फायरिंग में की गई. पीओके में हुए हमले में इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया था. भारत की कार्रवाई से पूरा देश खुश था इसी बीच एक दंपति ने अपने बच्चे का नाम सिंदूर रख दिया. यह बच्चा ठीक उसी समय पैदा लिया था जब पाकिस्तान में भारत में जवाबी कार्रवाई में अटैक किया. इसी कार्रवाई की सराहना करते हुए एक दंपति ने अपने बच्चे का नाम सिंदूर रख दिया. बता दें कि पहलगाम में 26 बेकसूर की हत्या आतंकियों के द्वारा की गई थी इसी के जवाब में भारत ने एयरस्ट्राइक किया था. बता दें कि इस ऑपरेशन का कोडनेम सिंदूर रखा गया था.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम घुमने गए कुछ टूरिस्ट के उपर वहां के आतंकी ने निशाना बना कर हत्या कर दी थी, इनमें से कुछ ने अपने पति बेटे को भी खोया. आज सभी लोग इसकी न्याय की मांग की थी और भारतीय सेना ने इसे पूरा किया.