न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः साल 2022 की सफल फिल्म 'कांतारा चैप्टर 2' से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. इस फिल्म के सीक्वेल की शूटिंग के दौरान, केरल के 32 वर्षीय अभिनेता कपिल एक हादसे का शिकार हो गए. मंगलवार शाम को शूटिंग खत्म करने के बाद, वह अपने दोस्तों के साथ कोल्लूर के पास सौपर्णिका नदी में गए थे. वहां अचानक तेज बहाव में बह जाने से उनका बचाव नहीं किया जा सका. इस घटना ने 'कांतारा' की टीम को गहरे सदमे में डाल दिया है.
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. कपिल का शव नदी से निकाल लिया गया है. और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, इससे पहले 'कांतारा 2' की टीम के साथ एक गंभीर हादसा हो चुका है। पिछले महीने, 'कांतारा 2' के जूनियर कलाकारों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद कपिल की मौत की खबर ने प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
बता दें कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' 2022 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म थी, जिसका बजट 16 करोड़ रुपये था और इसका वैश्विक कलेक्शन 400 से 500 करोड़ रुपये के बीच रहा.