न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम में हुए हमले का भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिसके बाद से पूरा पाकिस्तान बौखला गया हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर रो रही हैं. इस वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि भारत द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक में मारे गए पाकिस्तानी लोगों के लिए वह दुख जाहिर कर रही हैं. हालांकि न्यूज़11 भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं. ये वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Incognito_qfs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब
ये हमला पाकिस्तान को भारत का जवाब नहीं था. बल्कि एक साफ संदेश था कि भारत अब आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेगा. बता दें कि, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया हैं. इसमें कई आतंकी मारे भी गए.
देखें Video: