न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के नामकुम स्थित IPH प्रेक्षागृह में मंगलवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉ इरफान अंसारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया कि राज्य के 9 जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान चल रहा है. रिम्स-2 का जल्द होगा शिलान्यास हो जायेगा. उसके बाद यह एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल बन जायेगा. जल्द ही राज्य में न्यूरो और नेफ्रो के लिए डेडीकेटेड हॉस्पिटल खुलने वाले हैं जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि झारखंड को मेडिकोज़ सिटी बनाने की दिशा में राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि राज्य में पहली बार विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनकी पसंद के अनुसार सैलरी और पोस्टिंग दी जा रही है. राज्य में 37 हजार डॉक्टरों की जरूरत है, लेकिन फिलहाल सिर्फ 7500 डॉक्टर कार्यरत हैं. मुख्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एक नई सोच के साथ यह प्रयोग कर रहा है. विभाग का उद्वेश्य है कि जिलों के सदर अस्पतालों को निजी अस्पतालों की तरह विकसित किया जाए.. ताकि मरीजों को रेफर करने की जरूरत न पड़े.