न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी ने भाजपा पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से लेकर कई मुद्दों पर केन्द्र सरकार और भाजपा पर कई हमले किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने बिहार चुनाव से पहले हो रहे वोटर लिस्ट सर्वे पर भी भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी जल्द चुनाव आयोग की ओर से स्पेशल मतदाता सूची वेरिफिकेशन का काम शुरू होने वाला है. मगर हम किसी भी कीमत में यहां के किसी भी नागरिक का वोटिंग राइट खत्म नहीं होने देंगे. बिहार के तर्ज पर झारखंड में अगर ऐसा करने का प्रयास किया जायेगा तो उसका जबरदस्त विरोध होगा.
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने पीएम मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि उनकी आदत है कि वह सत्र के बीच में ही विदेश दौरे पर निकल जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देखना है कि 75 वर्ष के होने के बाद मोदी राजनीति से संन्यास लेते हैं या नहीं, जबकि संघ प्रमुख ने इसका इशारा कर दिया है. अब देखना होगा कि होता क्या है. उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर एक आरोप यह भी लगाया कि ये लोग नाम बदलने में माहिर हैं. चाहे स्टेडियम का नाम बदलना हो, या फिर जगहों का नाम हो.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हाउस में बोलते है जो मैं बोलूगा वही रिकॉर्ड में जायेगा. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का बहिष्कार पहली बार सत्ता पक्ष के द्वारा किया जाना पार्टी की स्थिति को स्पष्ट करता है.
हद तो तब हो गयी जब उपराष्ट्रपति के सामने ऐसी स्थिति बनी कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया. यानी धनखड़ को धक्का मार कर बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. उनका दो साल का कार्यकाल अभी बाकी था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया. लगता है कि अब देश में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा. भाजपा संसदीय परम्परा की हत्या करना चाहती है. भाजपा की आज जो हालत है वह बिहार, बंगाल, असम का फ्रस्टेशन ही है.
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने भारत द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता पाकिस्तान को मिली.