न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जानकारी के अनुसार, रातभर AC में सोने के कारण, थोड़ा कफ जम गया था और बीपी लो हो गया था. हालांकि उनकी हालत स्थिर हैं. बता दें कि, मंत्री हफीजुल हसन की हाल ही में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी.
अगले 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे मंत्री
मंत्री हफीजुल हसन अगले 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि उनको दिल्ली मैक्स ले जाया जाएगा या नहीं. सूत्रों की माने तो मंत्री को निमोनिया होने की बात सामने आ रही हैं. फिलहाल वह पूरी तरीके से स्टेबल हैं.
मंत्री की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तुरंत अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री के अलावा राज्य सरकार के कई अन्य मंत्री, जिनमें स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव भी हफीजुल हसन का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.