न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी मनोज पुनमिया को झारखंड हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका मिला है. झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी क्रिमिनल रिवीजन याचिका को खारिज कर दिया है. इससे पहले, रांची की PMLA विशेष कोर्ट ने मनोज पुनमिया के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे और उनकी डिस्चार्ज याचिका भी अस्वीकृत कर दी थी. ट्रायल कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए मनोज पुनमिया ने 2012 में हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन दायर की थी.
जिस हाईकोर्ट में न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें मनोज पुनमिया की ओर से अधिवक्ता कृष्ण कुमार ने अपनी दलीलें पेश कीं. क्रिमिनल रिवीजन के खारिज होने के बाद, मनोज पुनमिया के खिलाफ ट्रायल आगे जारी रहेगा.