न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मई की शुरुआत के साथ आम उपभोक्ताओं को एक और झटका लगा हैं. देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में 2 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी हैं. यह नई कीमतें 1 मई यानी आज से देशभर में लागू हो गई हैं. गर्मी में मौसम में जहां पानी की अहमियत बढ़ती है, वहीं अब दूध भी जेब पर थोड़ा भारी पड़ने लगा हैं.
दूध के क्यों बढ़े दाम?
अमूल ने बताया कि दूध के दाम बढ़ाने का मुख्य कारण दूध उत्पादकों की इनपुट लागत में बढ़ोतरी हैं. कंपनी के अनुसार, पिछले एक साल में 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को बेहतर भुगतान दिया गया हैं. अमूल के मुताबिक, उपभोक्ताओं से मिलने वाली राशि का 80% से अधिक हिस्सा सीधे किसानों को दिया जाता हैं. कीमत बढ़ने से किसानों को लाभ होगा और वे दूध उत्पादन में भी बढ़ोतरी कर सकेंगे.
जानें किस-किस वैरायटी में कितना आया उछाल?
- अमूल स्टैंडर्ड दूध (हाफ लीटर): अब 31 रुपए में मिलेगा. (पहले 30 रुपए)
- अमूल भैंस का दूध (हाफ लीटर): अब 37 रुपए में मिलेगा. (पहले 36 रुपए)
- अमूल गोल्ड दूध (हाफ लीटर): अब 34 रुपए में मिलेगा. (पहले 33 रुपए)
- अमूल गोल्ड दूध (1 लीटर): अब 67 रुपए में मिलेगा. (पहले 65 रुपए)
- अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध (हाफ लीटर): अब 25 रुपए में मिलेगा. (पहले 24 रुपए)
- अमूल चाय स्पेशल दूध (हाफ लीटर): अब 32 रुपए में मिलेगा. (पहले 31 रुपए)
- अमूल फ्रेश दूध (हाफ लीटर): अब 28 रुपए में मिलेगा. (पहले 27 रुपए)
- अमूल ताजा दूध (1 लीटर): अब 55 रुपए में मिलेगा. (पहले 53 रुपए)
जनवरी में दी राहत, अब महंगाई की मार
गौरतलब है कि अमूल ने जनवरी 2025 में 1 लीटर पैक की कीमत 1 रुपए घटाई थी और पिछले साल उपभोक्ताओं को 50 एमएल और 100 एमएल अतिरिक्त मुफ्त दिया था. लेकिन अब लागत बढ़ने के कारण कीमतें फिर चढ़ गई हैं.
मदर डेयरी भी पीछे नहीं
अमूल से एक दिन पहले मदर डेयरी भी दूध के दाम में 2 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.