न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः वैशाख विनायक चतुर्थी भगवान गणपति को समर्पित है. पंचांग के अनुसार, कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में प्राचीन काल से चली आ रही है. आज, 1 मई 2025 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति न केवल अपनी इच्छित सफलताओं को प्राप्त कर सकता है, बल्कि जीवन में चल रही समस्याओं से भी मुक्ति पा सकता है. विनायक चतुर्थी के अवसर पर सुख, समृद्धि और धन की प्राप्ति के लिए भगवान गणेश को शमी के पत्ते अर्पित करना विशेष फलदायी माना जाता है. इसके साथ ही, शमी के पत्तों को भगवान भोलेनाथ और शनिदेव को भी समर्पित करना चाहिए. आइए, जानते हैं आज के शुभ के बारे में..
वैशाख विनायक चतुर्थी 2025 तिथि
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे से आरंभ हो चुकी है, जो 01 मई को सुबह 11:23 बजे समाप्त होगा. ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से विनायकी चतुर्थी का व्रत 1 मई , 2025 को रखा जा रहा है.
विनायक चतुर्थी 2025 लिस्ट
1 मई 2025 - वैशाख विनायक चतुर्थी
30 मई 2025 - ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी
28 जून 2025 - आषाढ़ विनायक चतुर्थी
28 जुलाई 2025 - सावन विनायक चतुर्थी
27 अगस्त 2025 - भाद्रपद विनायक चतुर्थी (गणेश चतुर्थी)
25 सितंबर 2025 - अश्विन विनायक चतुर्थी
25 अक्टूबर 2025 - कार्तिक विनायक चतुर्थी
24 नवंबर 2025 - मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी
24 दिसंबर 2025 - पौष विनायक चतुर्थी
पूजन मुहूर्त
ब्रह्म मूहूर्त 04: 14 से 04.57
अभिजित मूहूर्त 11.52 से 12.45
विजय मूहूर्त 14.31 से 15.24
गोधूलि मूहूर्त 18.55 से 19.17
अमृत काल 06.16 से 07.44
रवि योग05.40 से 14.21
उपाय
धन वृद्धि के लिए ऋणहर्ता गणेश स्रोत का पाठ करें. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं.