न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बचपन में हम सबने बॉलीवुड की कई सारी फिल्में देखी हैं. जैसे- सूर्यवंशम, हम साथ-साथ है, हम आपके है कौन.. और भी कई सारे. इन सब में एक फिल्म ऐसी है, जिसमें न कोई एक्शन न और न ही कोई मारपीट. जी हां, हम बात कर रहे विवाह मूवी की. जिसमें शहीद कपूर और अमृता राव दोनों ने मिलकर साथ में काम किया हैं. बात अगर मूवी की करे तो हीरोइन अपने शादी के दिन आग से बुरी तरह से झुलस जाती है लेकिन फिर हीरो हॉस्पिटल में उससे शादी कर लेता हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं हैं. दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक अनोखी शादी हुई हैं. जहां शादी से पहले दुल्हन की तबीयत खराब हो जाती है और आगे जो हुआ वो सभी को हैरान कर देगा.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, ब्यावरा के परमसिटी कॉलोनी के रहने वाले आदित्य सिंह और कुंभराज की रहने वाली नंदनी की शादी 1 मई को अक्षय तृतीया के दिन तय हुई थी. लेकिन शादी से 5 दिन पहले ही दुल्हन नंदनी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. लेकिन फिर कहानी में आता है एक ट्विस्ट, जहां दूल्हा पूरे बैंड-बाजे के साथ हॉस्पिटल में एंट्री मारता है और दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे ले लेता हैं.
बता दें कि, यह अनोखी शादी ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में हुई हैं. नंदनी की शादी आदित्य नाम के युवक से तय हुई थी. लेकिन अचानक बीमार पड़ जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसलिए मुहूर्त को देखते हुए परिजनों ने शादी हॉस्पिटल में ही करने का फैसला लिया. क्योंकि अगर उस दिन ये शादी नहीं होती तो दो साल तक कोई मुहूर्त नहीं था. डॉक्टर जेके पंजाबी के मुताबिक, नंदनी की तबीयत खराब होने के वजह से उसे आराम करने की सलाह दी गई थी. लेकिन शुभ मुहूर्त के कारण दोनों की शादी हॉस्पिटल में करने का फैसला लिया गया था.