न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जरा सोचिए, आप एक बड़े रेस्टोरेंट में आराम से खाना खाने जाएं और जब लौटें तो आपकी करोड़ों की गाड़ी बर्बाद हो चुकी हो.ऐसा ही चौंकाने वाला मामला बैंगलोर से सामने आया है, जहां एक महिला को सिर्फ एक डिनर की वजह से 20 लाख रूपए का नुकसान उठाना पड़ा और वजह बनी एक रील बनाने वाला लापरवाह स्टाफ. महिला अपनी 1.4 करोड़ की लग्जरी कार में बैंगलोर के एक हाई-एंड-रेस्टोरेंट पहुंचती है और गाड़ी पार्किंग स्टाफ को सौंप देती हैं. लेकिन स्टाफ ने रीलबाजी के चक्कर में गाड़ी को पार्क करने के बजाय उससे वीडियो शूट करना शुरू कर दिया. इसी दौरान स्टाफ मेंबर से गाड़ी का कंट्रोल छूट गया और कार को भारी नुकसान हो गया. इस हादसे में कार को करीब 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ और हैरानी की बात यह रही कि स्टाफ मौके से भाग निकला. महिला ने जब रेस्टोरेंट प्रबंधन से इस बात की शिकायत की तो उन्हें उसका जवाब संदिग्ध मिला.
पुलिस ने दिखाया सेटलमेंट का रास्ता!
महिला जब न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस के पास पहुंची तो वहां भी उसे न्याय नहीं, सौदे की बात कही गई. रेस्टोरेंट वालों ने ड्राइवर की फर्जी डिटेल्स और जाली कॉन्ट्रैक्ट जमा कर दी ताकि कानूनी दायित्व से बचा जा सकें. पुलिस अधिकारियों ने उसे 2 लाख रूपए में समझौता करने की सलाह दी. महिला ने यह कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की और देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गया और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे.