न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: OTT प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की आड़ में परोसी जा रही अश्लीलता अब नए स्तर पर पहुंच गई हैं. हाल ही में उल्लू ऐप पर चल रहे एक रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया हैं. शो में स्टंट के नाम पर महिला प्रतियोगियों को कैमरे के सामने ब्रा और पेंटी तक उतारने के लिए उकसाया गया. इस शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा हैं.
क्या है पूरा मामला?
रियलिटी शो में हिस्सा ले रही महिला प्रतिभागियों से कथित रूप से स्टंट की आड़ में ऐसे टास्क करवाए गए जो मर्यादा और गरिमा की सभी सीमाएं लांघते नजर आए. प्रतिभागियों ने शो में बने रहने और जीत हासिल करने की चाह में कैमरे के सामने अपने कपड़े उतार दिए, जिसे शो के होस्ट एजाज खान और उनके को-होस्ट खुलेआम प्रोत्साहित करते नजर आए.
लोगों की नाराजगी और मांग
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस शो के खिलाफ जमकर गुस्सा जताया हैं. X, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर #BanHouseArrestShow ट्रेंड कर रहा हैं. लोग केंद्र सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सुप्रीम कोर्ट से इस तरह के कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके अलाव केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट और मंत्री अश्विनी वैष्णव से उसपर रोकने की मांग कर रहे हैं.