न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहने वाला हैं. मई की शुरुआत के साथ झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली हैं. एक ओर जहां अप्रैल की भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे. वहीं अब लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया हैं. लेकिन यही सुहावना मौसम वज्रपात और तूफान के चलते खतरे का संकेत भी दे रहा हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं.
1 मई मजदूर दिवस पर बादलों की गड़गड़ाहट
आज 1 मई यानी मजदूर दिवस को राज्यभर में बादल गरजने के साथ तेज बारिश और वज्रपात की संभावना हैं. राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्से जैसे रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद सहित कई जिलों में तेज हवाएं (30 से 60 किमी प्रति घंटा) चल सकती है जबकि उत्तरी और उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में आंधी-तूफान के आसार हैं. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की हैं.
किस दिन कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई को चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा छोड़कर बाकी जिलों में हलकी बारिश की संभावना हैं. वहीं 3 मई को फिर वही चार जिले (चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा) सूखे रह सकते है और बाकी जगह बरसात के आसार हैं. इसके अलावा 4 और 5 मई को केवल गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश होगी.
6 मई के बाद फिर लौटेगी गर्मी
हालांकि यह बारिश ज्यादा लंबी नहीं चलने वाली हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 6 मई के बाद तापमान में फिर वृद्धि हो सकती है और मई के तीसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता हैं.