न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेल से बचने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपनाते है, लेकिन चीन की एक महिला ने जो किया वह हैरान कर देने वाला हैं. धोखाधड़ी के आरोप में दोषी ठहराई गई इस महिला ने 4 साल में 3 बच्चों को जन्म दिया, सिर्फ इसलिए ताकि उसे जेल न जाना पड़े. उसकी इस रणनीति का खुलासा तब हुआ जब अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने जांच शुरू की.
क्या है पूरा मामला?
शांक्सी प्रांत की इस महिला ने चार साल में तीन बच्चों को जन्म दिया, ताकि उसे जेल में बंद न होना पड़े. धोखाधड़ी मामले में दिसंबर साल 2020 में महिला को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन चीन के कानून के अनुसार, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारी से जूझ रहे कैदी या नवजात शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताओं को जेल में कैद करने के बजाय बाहर रखकर सामुदायिक सुधार सेवा दी जाती हैं. इसी कानून का फायदा उठाकर महिला बार-बार गर्भवती होती रही और जेल जाने से बचती रही.
रिपोर्ट के दौरान हुआ खुलासा
हर तीन महीने में कैदियों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट जमा करनी होती हैं. इसी दौरान मई में हुए निरीक्षण में खुलासा हुआ कि महिला ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन वह उसके साथ नहीं रह रही थी. जांच में पता चला कि तीसरे बच्चे का पंजीकरण उसकी भाभी के नाम पर कराया गया था. पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह पहले ही अपने पति से तलाक ले चुकी हैं. उसके पहले दो बच्चे पूर्व पति के साथ रहते है और तीसरा बच्चा उसने अपनी भाभी को सौंप दिया. अभियोजकों का मानना है कि महिला ने जानबूझकर गर्भवती होकर जेल से बचने की कोशिश की.
हालांकि अब महिला की सजा पूरी होने में एक साल से भी कम समय बचा हैं. ऐसे में अदालत ने उसे जेल भेजने के बजाय हिरासत केंद्र में रखकर सजा पूरी करने का आदेश दिया. स्थानीय न्यायिक अधिकारियों ने महिला को समझाया है कि उसे अब कानून का पालन करना होगा और अपनी सजा सही तरीके से पूरी करनी होगी.