न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई में जब घनघोर बारिश होती है तो आम पब्लिक के साथ-साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस परेशानी से जूझ रही होती हैं. यहां की बारिश के सामने क्या अमिताभ बच्चन और क्या सलमान खान, हर किसी को पानी की वजह से खूब झेलना पड़ता हैं. फिलहाल, अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले का एक वीडियो सामने आया हैं. जिसमें हर तरफ पानी भरा नजर आ रहा हैं.
अमिताभ बच्चन का जुहू स्तिथ बंगला प्रतीक्षा मुंबई के फेमस आइकन में से एक हैं. हालांकि, फिलहाल ये उनकी बेटी श्वेता बच्चन के पास है, जो मुंबई की भीषण बारिश के कारण डूबा नजर आया.
बंगले के अंदर कैंपस में पानी भरा दिख रहा
प्रतीक्षा का सोशल मीडिया पर वीडियो किसी ने शेयर किया है जहां सड़क से बंगले के अंदर तक कैंपस में पानी भरा दिख रहा हैं. इस वीडियो में शख्स कह रहा है, 'देखिए, यहां कितना पानी भरा है और कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन खुद वाइपर लेकर आए थे.
मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया है
वो शख्स कह रहा है, 'कितना भी पैसा रहे आपके पास, हजार करोड़ कितना भी रहे, कोई भी मुंबई की बारिश से नहीं बच पाया हैं. न तो अंबानी और ना ही अमिताभ बच्चन. इस वीडियो में सड़क पर हर तरफ पानी भरा दिख रहा है और कार भी उसी में खड़ी नजर आ रही हैं. अमिताभ बच्चन के अंदर तक ये शख्स अचानक सिक्यॉरिटी तक पहुंच जाते है जिसके बाद उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया जाता हैं.