न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गर्लफ्रेंड के चक्कर अक्सर लड़के क्या कुछ नहीं कर जाते लेकिन उन्हें क्या पता कि सामने वाले लोगों की उनके प्रति का सोच हैं. ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब एक 19 साल के लड़के के साथ हुआ, जिसे लगता था कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे बहुत प्यार करती हैं. लेकिन जब लड़की की चालाकी सामने तो हर कोई हैरान हो गया. दरअसल, 19 साल के एक चीनी लड़के को उसकी 17 साल की गर्लफ्रेंड ने धोखे से म्यांमार ले जाकर एक साइबर स्कैमर गिरोह को बेच दिया, जिसके बदले उसे 11 रूपए लाख मिले.
क्या है पूरा मामला?
चीन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 साल की लड़की ने अपने ही 19 वर्षीय प्रेमी को म्यांमार के साइबर अपराधियों के हाथों बेच दिया. इस सौदे के बदले लड़की को करीब 10 हजार पाउंड यानी लगभग 11 लाख रुपये मिले. ग्वांगडोंग प्रांत के झानजियांग के रहने वाले युवक की मुलाकात पिछले साल एक बिलियर्ड हॉल में इस लड़की से हुई थी. फैशनेबल और खुशमिजाज नजर आने वाली इस लड़की ने खुद को एक अमीर परिवार की बेटी बताया और बार-बार अपने कारोबारी संपर्कों का जिक्र किया. धीरे-धीरे उसने अपने प्रेमी को विश्वास दिलाया कि म्यांमार में उसके परिवार का व्यापार है और वहां नौकरी करने का मौका मिल सकता हैं.
इसी बहाने युवक अपनी प्रेमिका के साथ थाईलैंड गया और फिर वहां से म्यांमार पहुंचा. लेकिन म्यांमार पहुंचते ही लड़की ने उसे एक साइबर स्कैम गिरोह को सौंप दिया. वहां पहुंचते ही लड़के का पासपोर्ट और फोन छीन लिया गया और उसे दिन-रात ऑनलाइन ठगी के काम में झोंक दिया गया.
परिवार का आरोप
परिवार का आरोप है कि स्कैमर उससे 16 से 20 घंटे तक काम करवाते थे और काम न करने पर उसे बेरहमी से पीटा जाता था. लोहे की छड़ों से मारा जाता, भूखा रखा जाता और छोटे से अंधेरे कमरे में कैद कर दिया जाता. इस दौरान उसका वजन तेजी से घट गया और सुनने की क्षमता तक प्रभावित हो गई.
मामला तब शांत हुआ जब परिवार ने करीब 3.5 लाख युआन यानी 36 हजार पाउंड फिरौती चुकाई. इसके बाद युवक को जून में रिहा किया गया और वह घर लौट सका. चीन पहुंचते ही पुलिस ने उस नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपने ही प्रेमी को जाल में फंसाकर साइबर गैंग को बेच दिया था.