न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई का जीएसबी सेवा मंडल, जिसे शहर का सबसे अमीर गणेश मंडल कहा जाता है, इस साल एक नया रिकॉर्ड बना चुका हैं. किंग्स सर्कल स्थित इस मंडल ने अपने पांच दिवसीय गणेशोत्सव के लिए 474.46 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी ली हैं. पिछले साल यह राशि 400 करोड़ थी, यानी इस बार लगभग 74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं.
बीमा कवरेज में सोने-चांदी और रत्नों से सजे भगवान गणपति के आभूषण, स्वयंसेवक, पुजारी, रसोइए और सुरक्षा गार्डों तक को शामिल किया गया हैं. मंडल ने बताया कि इस साल सोने-चांदी की कीमतों में हुई तेजी और अधिक लोगों को बीमा दायरे में जोड़ने की वजह से पॉलिसी का आंकड़ा इतना बड़ा हुआ हैं. सबसे बड़ी राशि 375 करोड़ रुपये व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के लिए रखी गई है. वहीं 67 करोड़ रुपये का कवरेज सोने-चांदी व रत्नों के लिए हैं. पंडालों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 करोड़ रुपये की सार्वजनिक देयता बीमा भी लिया गया हैं. इसके अलावा आग और भूकंप जैसे जोखिमों को कवर करने के लिए 2 करोड़ रुपये की पॉलिसी ली गई हैं.
जीएसबी सेवा मंडल के अध्यक्ष अमित पई ने बताया कि इस साल सोने-चांदी का मूल्यांकन काफी बढ़ गया हैं. गणपति को इस बार 66 किलो सोने और 336 किलो चांदी के आभूषणों से सजाया गया हैं. पिछले साल जहां सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह बढ़कर 1 लाख 2 हजार रुपये हो गया हैं. यही वजह है कि बीमा की राशि में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई हैं. गणेशोत्सव 27 से 31 अगस्त तक मनाया जाएगा. इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मंडल ने अलग एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी हैं. साथ ही पूजा दानदाताओं के लिए अलग प्रवेश व्यवस्था की गई है ताकि बिना अव्यवस्था के भक्त गणपति बप्पा के दर्शन कर सकें.