न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से 7 मासूम नवजातों की मौत की घटना पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खबर सामने आई है कि बेबी केयर सेंटर की बिल्डिंग में नीचे अवैध तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का काम किया जा रहा था. इसे लेकर वहां रहने वाले एक स्थानी व्यक्ति बृजेश ने कई बार शिकायत भी की थी इतना ही नहीं बेबी केयर सेंटर के मालिक को कहा था. उन्होंने कई विभागों तक से अस्पताल के नीचे अवैध ऑक्सीजन रिफिलिंग करने की शिकायत की थी लेकर उसपर कोई एक्शन लिया गया और ना ही कुछ कार्रवाई नहीं गई.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर जताया दुख
इधर, इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त किया है उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना काफी हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जांच हो है और जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा.'
शनिवार देर रात लगी थी भीषण आग
बता दें, शनिवार देर रात अचानक अस्पलात में भीषण आग लगी थी. जिसमें 7 नवजात बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 5 अन्य नवजात बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है. जिसमें से एक नवजात को वेंटीलेटर में भी रखा गया है. यह पूरी घटना विवेक विहार स्थित नवजात शिशु देखभाल अस्पताल (New Born Baby Care Hospital) की हैं जहां शनिवार रात अचानक आग लगी.
DFS (दिल्ली फायर सर्विसेज) से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने अस्पताल पर लगी भीषण आग को बुझाने की कोशिश की. दमकल कर्मियों के अनुसार, मौके पर पहुंचकर उन्होंने 12 बच्चों को आग की लपटों से बाहर निकाला. इनमें से गंभीर रूप से झुलसे 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 5 अन्य नवजात बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में आगजनी की जानकारी के बाद मौक पुलिस के अधिकारी मौक पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि विवेक विहार थाना पुलिस में 25 मई की रात करीब 11.30 बजे आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी. जिसके बाद शीघ्र वहां विवेक विहार के एसीपी और एसएचओ पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल और उसके पास वाली बिल्डिंग में भीषण आग लगी है. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल तीन मंजिला इमारत है जो आग लगने की वजह से पूरी जलकर खाक हो गई है.