Thursday, Aug 14 2025 | Time 06:04 Hrs(IST)
देश-विदेश


खुल गए पवित्र तीर्थस्थल 'हेमकुंड साहिब' के कपाट, रोजाना 3500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति

खुल गए पवित्र तीर्थस्थल 'हेमकुंड साहिब' के कपाट, रोजाना 3500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः उत्तराखंड में पवित्र स्थल चारधाम की यात्रा जारी है वहीं दूसरी तरफ राज्य का एक और पवित्रस्थल भी श्रद्धालुओं की आवाजाही से गुलजार हो गया है. यह पवित्र स्थल सिख धर्म का सबसे पवित्र और लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक है और वो है हेमकुंड साहिब..जी हां, सिख धर्म के श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब का कपाट 25 मई को ही खुल गया है. जिसका श्रद्धालु अब दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. 

 

25 मई से खुल गए कपाट

आपको बता दें, श्री हेमकुंड साहिब सिखों के 10वें गुरू श्री गुरू गोविंद जी की तपस्थली है. 25 मई को कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं का पहला जत्था ने हेमकुंड साहिब का दर्शन किया. इस धार्मिक स्थल के क्षेत्र में प्रति वर्ष गर्मियों के आते ही बर्फ धीरे-धीरे करम होती है बावजूद हेमकुंड का पूरा इलाका इस समय भी बर्फ से आगोश में ही रहता है. ऐसे में इस पवित्र हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए मार्ग तैयार करना स्वयंसेवकों और जवानों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है. 

 


 

प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे 3500 श्रद्धालु

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने इस बार यात्रा में प्रत्येक दिन 3500 श्रद्धालुओं के दर्शन की अनुमति दी है. लेकिन आने वाले कुछ दिनों बाद इलाके में बर्फ के पिघलने के बाद यात्रा करने की स्थित और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें, 22 मई को पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था ऋषिकेश से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ था और 23 मई को ये पहला जत्था श्रीनगर से गोविंद घाट के लिए रवाना होते हुए 24 मई को गोविंद घाट से घांघरिया के लिए रवाना हुआ और 25 मई को सुबह 6 हडे पंच प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ. 

 

सभी धार्मिक रीति रिवाजों को पूरी करने के बाद हेमकुंड के कपाट खोले गए इसके साथ अब सिख धर्म का यह पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो गई है. इस दौरान हेमकुंड गुरुद्वारा परिसर में श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने लोगों और यूट्यूबर्स से रील्स और वीडियो नहीं बनाने की खास अपील की है. 
अधिक खबरें
MUTTON CHICKEN SALE IN BIHAR: जैसे खत्म हुआ सावन अगले ही दिन 130 करोड़ के मटन-चिकन खा गए बिहार के लोग
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:28 PM

सावन माह खत्म होते ही बिहार में मांसाहारियों ने जमकर मटन व चिकन का सेवन किया. धार्मिक मान्याताओं के अनुसार सावन में ज्यादातर लोग नॉनवेज खाने से परहेज करते हैं.

राहुल गांधी ने जान के खतरे की जताई आशंका, पुणे कोर्ट में दिया आवेदन
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 5:50 AM

पुणे की एक अदालत में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जान के खतरे की आशंका जताई है. उन्होंने अदालत में आवेदन देकर दावा किया है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जिन राजनीतिक मुद्दों को उठाया है और पहले सावरकर पर जो टिप्पणियां की थीं, उनकी वजह से उनकी सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है.

महिला को फ्लाइट में हुई दस्त की समस्या, एयरलाइंस को कैंसिल करनी पड़ी उड़ान!
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 5:38 PM

विमान में एक महिला को अचानक से डायरिया की समस्या स्टार्ट हो गई. जिसके वजह से एयरलाइंस को फ्लाईट रद्द करनी पड़ गई. महिला ने खुद सोशल मीडिया में बताया कि कैसे अचानक से शुरु हुई दस्त व विमान को करना पड़ा रद्द.

गढ्ढे खोद कर JCB से दफनाए जा रहे हैं मुर्गे-मुर्गियां, तीन हप्ते तक चिकन व अंडों की बिक्री पर रोक, बर्ड फ्लू फैलने की आशंका
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 4:34 PM

बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए मरे हुए पंक्षियों को जेसीबी के गढ्ढ़े कर दफनाया जा रहा है, हां आपने सही सुना यह खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है.

ये हो सकते हैं भारत के अगले उपराष्ट्रपति, रेस में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 3:53 PM

उपराष्ट्रपति के लिए आगामी होने वाले चुनाव में इंडिया गंठबंधन ने भी अपना उम्मीदवार की घोषणा करने की बात कर चुकी है. इस वजह से चुनाव और भी दिलचस्प हो चुका है.