न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप वैन के साथ भीषण दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हुई है. मारे गये श्रद्धालुओं में 4 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं. खाटू श्याम से लौट रही पिकअप वैन एक ट्रक से जा टकराई थी, जिस कारण यह भीषण हादसा हुआ है. यह हादसा दौसा के पास हुआ है.
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में 20 यात्री सवार थे जो उत्तर प्रदेश के एटा से खाटू श्याम आये थे.