न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक मूक-बधिर और मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर किया. घटना 11 अगस्त की है. देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास अपने ननिहाल से घर लौट रही पीड़िता जो लगभग 20-22 वर्ष की है, का दो युवकों ने अपहरण किया और एक सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया.
घटना का एक CCTV वायरल
इस घटना का एक 14 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पीड़िता सड़क पर भागती हुई नजर आ रही है और बाइक सवार कुछ युवक उसका पीछा कर रहे हैं. पीड़िता के भाई की शिकायत पर देहात कोतवाली में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने किया एनकाउंटर
इस दौरान दोनों आरोपियों अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों में पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध कबूला. वहीं, मामले को लेकर बलरामपुर पुलिस की जांच जारी है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश पैदा हो गया है और स्थानीय लोग दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.