न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे एक नयी शुरुआत करने जा रही है. रेलवे अब यात्रा करने वालों को ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले कन्फर्म टिकट देने जा रहा है. हालांकि यह एक प्रायोगिक शुरुआत है, जिसकी शुरुआत देश की चुनिंदा 8 वंदेभारत ट्रेनों से हो रही है. यह प्रयोग सफल होता है तो फिर रेलवे इसका विस्तार करने पर विचार करेगी. बता दें कि रेलवे की नयी व्यवस्था के अनुसार ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले फाइनल लिस्ट जारी हो रही है ताकि जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म न हो वे अपनी यात्रा का नये सिरे से प्लान कर सकें. इससे पहले 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी किया जाता था. जिसे बढ़ा कर अब 8 घंटे कर दिया गया है.
इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरु किये जाने से पीछे रेलवे का उद्देश्य यह है कि रिजर्वेशन चार्ट जारी करने के बाद भी कई बार बर्थ खाली रह जाते है. हालांकि वर्तमान में मौजूद नियमों के अनुसार करेंट टिकट कटा कर यात्री सफर करते हैं. इसी को ही संशोधित करने की रेलवे योजना बना रही है. क्योंकि तकनीक के विकास के साथ अब बहुत-सी चीजें आसान हुई हैं, जिन्हें थोड़ा और व्यवस्थित कर उसको और बेहतर बनाया जा सकता है और उसका फायदा लोगों को दिया जा सकता है.
फिलहाल कोयंबटूर-बेंगलुरु, चेन्नई-विजयवाड़ा सहित 8 वंदेभारत ट्रेनों का चयन किया गया है, फिलहाल इन्हीं ट्रेनों में 15 मिनट पहले टिकटों की बुकिंग हो सकेगी. बता दें कि फिलहाल देश में 150 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: खेलने' पर ED ने सुरेश रैना को थमाया नोटिस, "गेमिंग एम्बेसडर' से आज होगी पूछताछ