न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के बिजनौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. एक कारोबारी के घर काम करने वाली नौकरानी की शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आने के बाद सब हैरान हैं. घर में काम करने वाली नौकरानी पेशाब करने के पश्चात उसे बर्तनों पर छिड़कती थी. उसकी पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि बिजनौर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी के घर बीते 10 सालों से नौकरानी का काम कर रही थी. इतने लंबे समय से काम करने के दौरान पुरे परिवार का भरोसा नौकरानी पर था, लेकिन की एक सदस्य ने कई बार नौकरानी के अजीबो-गरीब व्यवहार को महसूस किया, लेकिन ठोस सबूत नहीं होने के कारण कुछ भी कह नहीं सकीं. बीते दिनों घर की महिलाओं ने संदेह होने पर छुपछाप रसोईघर और आस-पास के हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. इसका उद्देश्य केवल यह पता लगाना था कि आखिर काम करने वाली बाई कुछ गड़बड़ तो नहीं कर रही हैं न?
कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरकत
जब काम करने वाली महिला दोपहर को काम करने घर पहुंची तो वह हमेशा की तरफ रसोई में बर्तन धोने लगी. इस दौरान कैमरे में जो दृश्य दिखा, उसे देखकर परिवार के लोग सुन्न हो गए. वीडियो में साफ दिखाई दिया कि महिला ने पहले एक ग्लास में पेशाब किया और उस पेशाब को रसोई में रखे बर्तनों पर छिड़क दिया. घरवालों ने इस घटना को देखने के बाद तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देने का मन बना लिया.