न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार को यूपी में फाफामऊ के थरवई क्षेत्र में एक युवक को अगवा कर एक लाख रुपए फिरौती वसूलने के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. युवक ने साइबर अपराधियों के एक लाख रुपए वसूलने और दोबारा धमकी देने से तंग आकर अपहरण की झूठी कहानी रची थी. युवक को हिदायत देकर पुलिस ने छोड़ किया हैं.
पुलिस के मुताबिक, सरायचंडी गांव नागेंद्र कुमार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता हैं. बुधवार को उसने थरवई थाने में तहरीर दी थी कि बाइक से सहसों ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रहा था. रास्ते में बसम =हुआ गांव के समीप कार सवार बदमाशों ने उसे छोड़कर फरार हो गए. पुलिसने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अपहरण का साक्ष्य नहीं मिला.
गुरुवार को पुलिस ने नागेंद्र से कढ़ाई से पूछताछ की, तो उसने सच्चाई उगल दी. नागेंद्र ने बताया कि बुधवार को कानपुर से ट्रेन से लौट रहा था. रास्ते में फेसबुक पर अनजान वीडियो कॉल में एक नग्न लड़की बात कररही थी. इसके बाद किसी अनजान नंबर से कॉल आया और नग्न लड़की के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी. डरा-धमकाकर उससे एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया गया. लेकिन, वापस से एक लाख 30 हजार रुपए की और मांग जाने की जाने लगी. अपने मित्र की सलाह पर लोकलाज के डर और साइबर ठग से छुटकारा पाने के लिए नागेंद्र ने अपहरण की झूठी कहानी रची थी.