झारखंड » गुमलाPosted at: अगस्त 22, 2025 युवक ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या
नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत डहुपानी पंचायत स्थित तेतरटोली गांव के एक युवक सागर गोप उम्र लगभग 19वर्ष ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त सूचना के अनुसार युवक घर में अकेला था, जब घर वाले दोपहर लगभग 2:00 घर आए तो देखा कि मृतक सागर साड़ी को फंदा बनाकर पंखे की हुक में फांसी लगा लिया. जिसके बाद पालकोट पुलिस प्रशासन की इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. एवं पालकोट पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुड़ गई है.