न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऑस्ट्रिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहां 29 साल का एक कैदी चर्चा में बना हुआ है, जिसका वजन करीब 300 किलो हैं. इस कैदी की देखरेख पर सरकार को आम कैदी की तुलना में दस गुना ज्यादा खर्च करना पड़ रहा हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ययः आरोपी ड्रग्स तस्करी जैसे गंभीर अपराध में पकड़ा गया था. पुलिस ने उसके घर से 45 किलो गांजा, 2 किलो कोकीन और 2000 से अधिक एक्स्टसी टैबलेट्स बरामद किए थे.
न्यायिक सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ कि इस कैदी पर रोजाना लगभग 1800 यूरो (यानी 1.8 लाख रूपए से ज्यादा) खर्च करना पड़ता हैं. जबकि सामान्य कैदी की देखभाल पर केवल 180 यूरो (करीब 18,000 रूपए) का ही खर्च आता हैं. पहले इस कैदी को वियना की जोसेफस्टाट जेल में रखा गया था लेकिन उसके अधिक वजन के कारण जेल का बिस्तर टूट गया. इसके बाद उसे कोर्न्यूबर्ग जेल में शिफ्ट करना पड़ा.जेल प्रशासन ने इस कैदी के लिए खास इंतजाम किए हैं. उसके लिए एक मजबूत लोहे की खाट बनवाई गई है और 24 घंटे देखभाल के लिए नर्सें तैनात की गई हैं. यह मामला अब ऑस्ट्रिया में बहस का विषय बन गया है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.