न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज सुबह मशहूर कॉमेडियन और पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जसविंदर भल्ला ने अपनी अनूठी हास्य शैली और यादगार किरदारों से पंजाबी मनोरंजन जगत में अमित छाप छोड़ी हैं.
जानकारी दी जा रही है कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसको में शोक की लहर दौड़ गई हैं. पंजाबी सिनेमा को जसविंदर भल्ला ने कॉमेडी को एक नई ऊंचाई दी हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग, सादगी और व्यंग्य से भरे संवाद हर वर्ग के दर्शकों को गुदगुदाते थे.
दर्शकों के चेहरे पर उनका हर किरदार मुस्कान छोड़ जाता था. उन्होंने 'गड्डी चलती है छलांग मार के' , कैरी ऑन जट्ट, जींद जान'. बैंड बाजे जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया हैं.
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था. वह प्रोफेसर भी रह चुके हैं. 1988 में उन्होंने 'छनकटा 88' से कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की और फिल्म 'दुल्ला भट्टी' से एक्टर बने. उन्होंने 'गड्डी चलती है छलांग मार के', कैरी ऑन जट्ट, जिंद जान, बैंड बाजे जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीता हैं.
बताया जा रहा हैं कि उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा. बड़ी संख्या में लोग और कलाकार उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.