न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लगातार हो रही भारी बारिश ने जम्मू-कश्मीर में तबाही मचा दी हैं. कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन में करीब 30 लोगों की मौत हो गई हैं और 23 लोग घायल हैं. बुधवार को हुए इस घटना ने त्रिकुट पहाड़ी पर स्तिथ तीर्थस्थल के रास्ते को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया हैं. अधिकारीयों की ओर से यह आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अभी और भी लोग डूबे रह सकते है और बचाव कार्य जारी हैं. रियासी एसएसपी परामवीर सिंह ने पुष्ठी की है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए. इस भयावह हादसे के पश्चात यात्रा को तुरंत स्थगित कर दिया गया था. अधक्वारी के पास हुआ यह हादसा यात्रा मार्ग को पूरी तरह से प्रभावित कर गया हैं. राहत बचाव कार्य में सेना और प्रशासन जुटी हुई हैं.
इससे पूर्व मंगलवार को भी इसी मार्ग पर एक और भूस्खलन हुआ था, जिसमें नौ लोग की जान चली गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए थे. पहाड़ों के ढहने की वजह से यात्रा मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा हैं. अधिकारीयों की ओर से चेतावनी दी गई हैं कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती हैं.
इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया हैं. जिन जिलों में अलर्ट है उनमें किश्तवार, अनंतनाग, रामबन, कठुआ, डोडा, उधमपुर, सांबा, राजौरी, रियासी शामिल हैं. प्रशासन ने लोगों ने अपील किया है कि जरुरत होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थानों पर फिलहाल रहे. यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए कटरा से माता वैष्णो देवी की ओर अपना कदम बढ़ा रहे थे.

यह भी पढ़े: पिता के व्हाट्सएप पर लगी बेटी की अश्लील DP और स्टेटस, अचानक आने लगे भद्दे मैसेज!