Friday, Aug 29 2025 | Time 06:08 Hrs(IST)
देश-विदेश


पिता के व्हाट्सएप पर लगी बेटी की अश्लील DP और स्टेटस, अचानक आने लगे भद्दे मैसेज!

पिता के व्हाट्सएप पर लगी बेटी की अश्लील DP और स्टेटस, अचानक आने लगे भद्दे मैसेज!
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: यूपी के मेरठ से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा हैं. जहां एक पिता के साथ किसी ने बहुत गंदा खेल खेला हैं. किसी ने अनजान नंबर से लड़की के पिता के व्हाट्सऐप पर उसकी बेटी की अश्लील तस्वीरे भेज रहा हैं. जिस नंबर से ये तस्वीरें आ रही हैं उसकी डीपी और स्टेटस पर भी वहीं तस्वीरें लगी हैं. गुस्साएं पिता ने बेटी की ऐसी तस्वीरों को देखने के बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. फ़िलहाल, मामले की जांच की जा रही हैं. 

 

यह घटना मेरठ के लोहियानगर के एक गांव की हैं. लड़की के पिता के अनुसार, कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बेटी के अश्लील फोटो व्हाट्सऐप पर भेज रहा हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी इन्हीं फोटो को अपने व्हाट्सएप की डीपी और स्टेटस पर भी लगाए हुए हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी हैं. 

 

लोहियानगर के बजोट गांव निवासी लड़की के पिता  ने जानकारी दी कि उनके मोबाइल पर 24 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर बेटी की अश्लील फोटो भेजने शुरू किए. इन फोटो को आरोपी ने अपने स्टेटस पर भी लगाया हैं. उन्होंने साथ ही यह भी जानकारी दी कि नंबर पर उन्होंने कॉल भी किया लेकिन किसी ने उस नंबर से फोन नही उठाया. जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति लगातार फोटो भेजता रहा और बताता रहा कि ये फोटो बाकि लोगों को भी वायरल कर दी गई हैं. 

 

पुलिस ने जब बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि कभी भी इस तरह की कोई फोटो उसने नहीं ली हैं. थाना पुलिस को इसके बाद पीडिता की ओर से शिकायत दर्ज की गई और आरोप लगाया गया कि उनके परिवार को किसी ने बदनाम करने की साजिश रची हैं. उसके बाद पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी कि अगर कार्यवाई नही की गई तो पुरे परिवार आत्महत्या कर लेंगे. 

 

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी हैं. वहीं प्रकरण में सर्विलांस और साइबर टीम से भी मदद मांगी गई हैं. सिटी एसपी ने जानकारी दी कि महिला अपराध की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कराया गया हैं. एक विशेष टीम को आरोपी की तलाश में लगाया गया हैं. 

 


अधिक खबरें
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में 52 फीसदी लोग एनडीए की सरकार से संतुष्ट, ये है बड़ी उपलब्धि व विफलता..
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:06 PM

इंडिया टूडे ने सी वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि वर्तमान की केंद्र सरकार की क्या क्या उपलब्धि रही है. इस सर्वे में 17 फीसदी लोगों ने राममंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का नाम लिया, वहीं 27 फीसदी लोग बेरोजगारी को एनडीए सरकार की बड़ी विफलता भी मानते हैं.

चीन में जिनपिंग ही नहीं, पुतिन से भी होगी पीएम मोदी की मुलाकात! क्या होगा जब आपस में मिल जायेंगे 'तीन यार'!
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 3:04 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार से जापान यात्रा शुरू हो रही है. 28-29 अगस्त की दो दिवसीय जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी की दो दिवसीय चीन यात्रा शुरू होने वाली है. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और चीन के बीच पनपते नये रिश्तों के

ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, लिफ्ट में मिली डिलीवरी बॉय से नजर और 5 महीने बाद कर ली शादी
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 1:45 PM

आजकल की दुनिया में सच्ची प्रेम कहानियों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन चीन के एक जोड़े की कहानी ने यह साबित कर दिया है कि प्यार कहीं भी और किसी से भी हो सकता हैं. यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय को देखते ही एक नर्सरी टीचर से प्यार हो गया और पांच महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली.

अब चार धाम यात्रा करना होगा और भी आसान! हरिद्वार तक किया जाएगा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 11:27 AM

उत्तर प्रदेश की एक बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना, गंगा एक्सप्रेस-वे का अब विस्तार किया जाएगा. पहले यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा बन रहा था, लेकिन अब इसे हरिद्वार तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं. इस विस्तार में 110 से 150 किलोमीटर का नया 6-लेन हाईवे शामिल होगा. इसका सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही हैं.

7 सितंबर को भारत में लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक से पहले करें तुलसी की ये खास तैयारी
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 7:43 AM

भारत में इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण रविवार यानी 7 सितंबर को लगने जा रहा हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह ग्रहण रत 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. इस दिन पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध भी है, ऐसे में धार्मिक दृष्टि से यह दिन और भी खास माना जा रहा हैं.