CCL क्षेत्र के व्यापारियों की मांगों को लेकर JCTT और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल से बड़ी सफलता

CCL क्षेत्र के व्यापारियों की मांगों को लेकर JCTT और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल से बड़ी सफलता

ccl क्षेत्र के व्यापारियों की मांगों को लेकर jctt और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल से बड़ी सफलता

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:
झारखंड कोल ट्रेडर्स ट्रस्ट (JCTT) कुजू–रामगढ़ तथा क्षेत्रीय व्यापारियों के संयुक्त प्रयास और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में CCL (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्र के व्यापारियों की लंबी लड़ाई को बड़ी सफलता मिली है. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की विवादित BG एवं सैंपल नीति के खिलाफ चल रहे विरोध के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार को अपनी नीति पर पुनर्विचार के लिए मजबूर होना पड़ा.

चरणबद्ध संघर्ष
इस संघर्ष की शुरुआत तब हुई जब JCTT के प्रतिनिधियों ने रांची स्थित CCL कार्यालय में अपनी मांगें रखीं. इसके बाद सबसे अधिक संख्या में व्यापारी कोलकाता स्थित CIL मुख्यालय पहुंचे, जहां CIL की सेल्स एवं मार्केटिंग टीम ने उनकी मांगों को अस्वीकार कर दिया.

कोलकाता से लौटने के बाद 12 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से JCTT के पदाधिकारी, अध्यक्ष काशीनाथ महतो, सचिव राजेश गुप्ता, तथा सदस्य धनंजय सिंह, कृष्णदेव तिवारी, मुकेश अगरिया, आलोक पांडेय और संदीप केडिया ने भेंट कर समस्या से अवगत कराया.

सांसद की सक्रिय पहल
मुलाकात के दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने तत्काल CIL चेयरमैन से बात की और वर्तमान नीति के खिलाफ व्यापारियों की आपत्तियों को स्पष्ट रूप से रखा. उन्होंने उसी दिन CIL चेयरमैन को JCTT के लेटर पैड पर एक विरोध पत्र भेजा और 13 अक्टूबर को आपात बैठक की मांग की.

सांसद ने अपने निजी सचिव को निर्देश दिया कि 15 अक्टूबर को कोयला सचिव या केंद्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात का अपॉइंटमेंट सुनिश्चित किया जाए. इस पहल के बाद JCTT प्रतिनिधिमंडल ने सांसद के साथ नई दिल्ली जाकर कोयला सचिव से विशेष बैठक की, जहां सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने व्यापारियों की समस्याओं को मजबूती से रखा. बैठक के बाद सरकार ने विवादित नीति पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया.

सांसद आवास पर आभार एवं संवाद
बैठक के उपरांत JCTT सदस्यों ने सांसद आवास पर चंद्रप्रकाश चौधरी का धन्यवाद किया. इस अवसर पर सांसद ने CIL चेयरमैन और कोयला सचिव के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा साझा किया. तत्पश्चात सांसद ने सभी सदस्यों को अपने आवास पर भोजन कराया और भविष्य की रणनीति पर सकारात्मक चर्चा की.

सांसद ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में यह विवादित नीति वापस ली जाएगी. उन्होंने व्यापारियों के हित में सांसद आवास से ही एक वीडियो संदेश भी जारी किया और लगातार CIL अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा.

JCTT का वक्तव्य
JCTT ने कहा कि यह सफलता सामूहिक एकजुटता और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के अथक प्रयासों का परिणाम है. संगठन ने सांसद को व्यापारिक हितों के लिए उनके समय और समर्पण के लिए विशेष धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाला मामले में IAS अधिकारी मनोज कुमार से गुरुवार को ACB फिर करेगी पूछताछ

 

संबंधित सामग्री

भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से अगले 25 साल में झारखंड करेगा देश दुनिया में नाम रोशन- उपायुक्त

झारखंड

भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से अगले 25 साल में झारखंड करेगा देश दुनिया में नाम रोशन- उपायुक्त

उलिहातू में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना दिवस का भव्य आयोजन आज

झारखंड

उलिहातू में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना दिवस का भव्य आयोजन आज

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण धमाका! 9 की मौत, 27 घायल

देश-विदेश

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण धमाका! 9 की मौत, 27 घायल

झारखण्ड के विकास के पथ पर अग्रसर है हेमंत सरकार– ममता देवी

झारखंड

झारखण्ड के विकास के पथ पर अग्रसर है हेमंत सरकार– ममता देवी

रांची: झारखंड स्थापना दिवस के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव

झारखंड

रांची: झारखंड स्थापना दिवस के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव