न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली हैं. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगेगी, जिससे राज्य में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है, जैसे:
- राज्य स्थापना दिवस से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों पर इस बैठक में निर्णय लिए जाने की संभावना हैं.
- अभियंताओं की नियुक्ति और प्रोन्नति से संबंधित नई नियमावली आज कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश की जाएगी. इस नियमावली पर आज मुहर लगने की पूरी संभावना हैं.
- इस नियमावली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि राज्य गठन के बाद यह पहली बार होगा, जब अभियंताओं के लिए एक समान सेवा शर्त लागू की जाएगी.
- हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को मिलने वाली जमीन की मुफ्त रजिस्ट्री किए जाने के प्रस्ताव पर भी आज सहमति बन सकती हैं.
यह भी पढ़े: गूगल मैप्स ला रहा बड़ा बदलाव! लम्बी यात्राओं के लिए अब बैटरी की टेंशन खत्म!