Saturday, Aug 9 2025 | Time 22:54 Hrs(IST)
  • लाघला में सांप के काटने से ट्रैक्टर चालक की मौत, युवक के दो बच्चे हुए अनाथ, परिवार पर छाया मातम
  • स्वर्णरेखा नदी में मिली किशोरी की लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
  • स्वर्णरेखा नदी में मिली किशोरी की लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
  • ऐसे लोगों को बचना चाहिए कॉफी के सेवन से, जानिए वजह
  • खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
  • खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
  • RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन "सतर्क" के तहत मोबाइल चोर को पकड़ा
  • RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन "सतर्क" के तहत मोबाइल चोर को पकड़ा
  • सोनम रघुवंशी के दादी का हुआ निधन, पोती के गंदी करतूत से लंबे समय से सदमें में थी
  • भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
  • भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
  • CM हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव की खेती-किसानी का लिया जायजा, किसानों से उनकी दिक्कतों एवं जरुरतों के बारे में जानकारी ली
  • CM हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव की खेती-किसानी का लिया जायजा, किसानों से उनकी दिक्कतों एवं जरुरतों के बारे में जानकारी ली
  • घाघरा प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर की दान पेटी चोरी, प्रबंधन समिति के लोगो में आक्रोश
  • घाघरा प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर की दान पेटी चोरी, प्रबंधन समिति के लोगो में आक्रोश
झारखंड


निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने बड़े प्रेस वार्ता का किया आयोजन, कहा- मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए हजारीबाग के हर नागरिक का विश्वास

कहा- हजारीबाग की जनता का साथ और विश्वास को मैं कभी नहीं तोडूंगा, अफवाहों को मैं खारिज करता हूं
निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने बड़े प्रेस वार्ता का किया आयोजन, कहा- मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए हजारीबाग के हर नागरिक का विश्वास

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने एक बड़ी प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने चुनाव में चल रही चुनौतियों, संघर्ष और जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर विस्तार से चर्चा में रखा. हर्ष अजमेरा ने अपने संबोधन में सबसे पहले कहा कि "मैं ना पहले झुका हूं और ना कभी भविष्य में झुकूंगा. मेरे खिलाफ चाहे जितने भी षड्यंत्र हों, चाहे कितने भी हथकंडे अपनाए जाएं लेकिन मैं अपनी दृढ़ता के साथ इस चुनाव में डटा रहूंगा.”

 

उन्होंने बताया है कि इस चुनाव में उनका खड़ा होना उनकी व्यक्तिगत इच्छा या स्वार्थ नहीं है बल्कि यह हजारीबाग की जनता की भावना और समर्थन का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल मेरा नहीं है बल्कि हजारीबाग के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं का हैं. मेरी उम्मीदवारी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि एक आंदोलन की तरह है, जो समाज के हर तबके की आवाज़ बनकर खड़ा हैं. हर्ष अजमेरा ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि उनका नामांकन पत्र जनता और उनके युवा साथियों ने उन्हें भेंट स्वरूप सौंपा है और यह उनके जीवन का एक बड़ा सम्मान हैं.

 

प्रेस वार्ता के दौरान हर्ष अजमेरा ने उन तमाम प्रयासों का जिक्र भी किया, जो उन्हें चुनाव से बाहर करने के लिए किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कुछ लोग मुझे बैठाने के लिए तरह-तरह के उपायों का सहारा ले रहे हैं. मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है, कहा जा रहा है कि मैं किसी से सेटिंग करके चुनाव लड़ रहा हूं. यह आगे जाकर चुनाव की मैदान से बाहर हो जाऊंगा. मैं आपके माध्यम से इन सभी आरोपों को खारिज करता हूं.

 

चुनाव तो एक लीडर लड़ता है लेकिन वो लीडर तब कहलाता है जब उसके कार्यकर्ता और समर्थक उसके साथ होते हैं. हजारीबाग की यह राजनीति अब राजनीति नहीं युवा नीति बन चुकी हैं. युवाओं के जोश और जज्बे से दुनिया का हर कोना डगमगा जाता है, तो ये फिर भी एक चुनाव ही हैं. लोगों ने तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रखी है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मुझे किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष ने खरीद लिया हैं. इस तरह यदि किसी के मन में कोई संदेह है, तो दूर कर लीजिए, हमारा संकल्प और विश्वास अडिग हैं. हम युवाओं और हजारीबाग की जनता के बल पर चुनाव लड़ रहे है और पूरे दम खम से इस चुनाव को लड़ेंगे और जीतकर हजारीबाग में एक इतिहास रचेंगे. मेरे लिए हजारीबाग की जनता का समर्थन सबसे बड़ा बल हैं. श्री अजमेरा ने बताया है कि उनके खिलाफ अफवाहें फैलाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है ताकि उनके पक्ष में उठ रही आवाजों को दबाया जा सके. उन्होंने कहा, सेटिंग जैसी बातें केवल अफवाहें है और इनका कोई आधार नहीं हैं. मैं आप सभी पत्रकार साथियों से निवेदन करता हूं कि आप इन बातों को जनता तक सही ढंग से पहुंचाएं और किसी भी प्रकार की गलत जानकारी से जनता को भ्रमित होने से बचाएं.

 

उन्होंने जनता से अपील की है कि वह इन अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरे उत्साह के साथ अपने अधिकारों के लिए इस चुनाव में खड़े रहें. उन्होंने कहा, यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं है, यह हजारीबाग के हर नागरिक का चुनाव हैं. जब आप मुझे अपना समर्थन देते है, तो यह समर्थन आपकी खुद की आवाज को मजबूत करता हैं. मैं आपकी आवाज बनकर हर मुश्किल का सामना करूंगा और आपके हक के लिए लड़ता रहूंगा. हर्ष अजमेरा ने अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि यह चुनाव उनकी निजी महत्वाकांक्षा का नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई हैं. हजारीबाग की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उसके सम्मान और कर्तव्य को निभाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. उन्होंने कहा, मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए हजारीबाग के हर नागरिक का विश्वास हैं. मैं अंत तक इस विश्वास को बनाए रखने की हर संभव कोशिश करूंगा.

 


 

हर्ष अजमेरा ने प्रेस वार्ता के दौरान हजारीबाग की जनता से एक विशेष अपील की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी पहचान ‘छड़ी’ चुनाव चिन्ह है, जो जनता का सहारा बनकर हर वक्त उनके साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वह चुनाव के दिन क्रमांक संख्या 23 पर बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद दें और इस संघर्ष में उनका साथ दें. उन्होंने समझाया कि छड़ी प्रतीक केवल एक चुनाव चिन्ह नहीं है बल्कि यह जनता के साथ खड़ा रहने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं. हर्ष अजमेरा ने कहा, छड़ी हजारीबाग के हर नागरिक का सहारा हैं. जब आप क्रमांक संख्या 23 पर बटन दबाकर अपना समर्थन देते है, तो यह समर्थन आपकी अपनी ताकत और अधिकार की आवाज बन जाता हैं. छड़ी का चिन्ह यह दिखाता है कि मैं हजारीबाग के हर नागरिक के साथ खड़ा हूं, हर मुश्किल में आपका सहारा बनूंगा.

 

उन्होंने यह भी कहा है कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति की जीत का नहीं बल्कि पूरी जनता की जीत का प्रतीक होगा. हर्ष अजमेरा ने हजारीबाग की जनता से आग्रह किया कि वे इस चुनाव चिन्ह को वोट देकर अपना समर्थन दें और इस बदलाव के आंदोलन में उनका साथ दें.

 

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर है हमारा पहला फोकस 

निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके चुनाव अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बुनियादी मुद्दों को हल करना हैं. उन्होंने बताया कि इन तीनों क्षेत्रों में सुधार किए बिना समाज की प्रगति संभव नहीं हैं. अजमेरा ने हजारीबाग की जनता से अपील की कि वह उन्हें सहयोग दें ताकि वे इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर ठोस काम कर सकें और हजारीबाग को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकें.

 

"हजारीबाग को श्रेष्ठ बनाना, बेहतर सुविधाएं दिलाना हमारा लक्ष्य": हर्ष अजमेरा

निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने हजारीबाग को विकास के नए स्तर पर पहुंचाने का वादा करते हुए कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य यहां के लोगों को उत्कृष्ट सुविधाएं और बेहतरीन संसाधन उपलब्ध कराना हैं. उन्होंने आगे कहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूलभूत क्षेत्रों में सुधार किए बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं हैं. उनका मानना है कि हजारीबाग में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता हैं.

 

हर्ष अजमेरा ने अपने संकल्प को स्पष्ट करते हुए कहा, हम हजारीबाग को ऐसा स्थान बनाना चाहते हैं. जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और लोग गर्व के साथ यहां का नाम लें. हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है बल्कि एक स्थायी बदलाव लाना हैं. हजारीबाग के हर व्यक्ति के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और रोजगार के पर्याप्त अवसर हों, यही हमारा संकल्प हैं.

 
अधिक खबरें
खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर

सरना समिति ने बहरागोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया, शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:50 AM

नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष