Monday, Aug 11 2025 | Time 00:22 Hrs(IST)
झारखंड


दीपों की रोशनी से जगमगा उठा "झीलों का शहर" हजारीबाग, आतिशबाजियों के साथ मनाया दीपोत्सव का पर्व

दीपों की रोशनी से जगमगा उठा

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व दीपावली शुक्रवार को विश्व भर में सहित हजारीबाग में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई. इस बार लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में दिवाली श्रद्धापूर्वक मनाई गई. दिवाली से कुछ दिन पहले ही बाजार सज धज कर तैयार हो गई थी. बड़े बड़े इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से चमकते दिखे. दिवाली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी. बाजारों में भी पूरे दिन तक रोनक छाई रही. इसके बाद लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा कर शाम ढलते ही खूब पटाखे भी जलाए. 

 

खूब बिकीं फूल मालाएं और मिठाइयां

दिवाली के दिन बाजार लोगों के लिए सजकर तैयार थे. लोगों ने सुबह से ही मिठाई और पटाखों की दुकानों पर खरीदारी प्रारंभ कर दिए थे. मिठाइयों और सजावट के सामान खरीदने के लिए लोगों का विशेष रुझान देखने को मिल रहा था. पूजा में फूलों का विशेष महत्व हैं. इसलिए दीपावली के दिन फूलों का बाजार गर्म रहा. इस वर्ष गेंदा फूल 40 से 45 रु लरी बाजारों में बिकी हुई हैं.

 

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लोगों ने दी बधाइयां

दिवाली के अवसर पर लोगों ने दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर अपने जानकारों को बधाइयां देने से की. फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित सभी इंटरनेट मीडिया पर दिवाली के मैसेज दिनभर चलते रही, जो लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से नहीं मिल सके. उन्होंने फोन पर ही शुभकामनाएं दीं. वहीं इंटरनेट पर वीडियो और फोटो डालकर लोगों ने दिवाली का जश्न भी दिखाया.

 


 

लोगो ने गाजे बाजे के साथ की पूजा-अर्चना

शहर के कई प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना के दौरान गाजे बाजे के साथ मंत्र उच्चारण किया गया. वही प्रतिष्ठान संचालकों ने बताया कि माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना के दिन हम अपने प्रतिष्ठान में गाजे-बाजे के बीच पूजा अर्चना करते है यह लगभग पिछले 11 सालों से होता आ रहा हैं. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे.

 

आकर्षक रंगोली सभी को अपनी और आकर्षित किया

दीपावली पर मंदिर से लेकर घरों की दहलीज पर मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी में महिलाएं एवं घर की बच्चियों के द्वारा आकर्षक रंगोली तैयार किया गया. शाम को मुहूर्त के अनुसार मां लक्ष्मी की पूजा भी विधिवत रूप से की गई. महिलाएं एवं बच्चियों ने बताया है कि रंगोली बनाना शुभ माना जाता हैं. घर की दहलीज मुख्य द्वार पर पूजा घर में या रंगोली बनाई गई. प्रतिष्ठानों में पुरोहितों ने पूजा कराई. साथ ही बही-खाता की पूजा कर उसकी शुरुआत की गई. दीपावली पर दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगे बल्ब और झालरों से सजाया गया था. कोरोना के तीन साल बाद लोगों ने जमकर खुशियां बांटी. तीन साल बाद लोगों ने भयमुक्त होकर आतिशबाजी की. पूरा शहर दीपावली की खुशियों में डूबा रहा. खुशहाली के इस त्योहार में शाम होते ही मुख्य बाजार सहित शहर का हर इलाका रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया. इस मौके पर लोगों ने मंदिरों में दीप जलाए. इसके बाद दुकानों, प्रतिष्ठान एवं घरों में दीप जलाए. संध्या समय धर्मस्थान और काली मंदिर सहित काली पूजा मंदिर में पुष्पांजलि और में दीप जलाने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भीड़ लगी रही. लोगों ने धर्मस्थान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी दीप जलाए.

 
अधिक खबरें
स्मार्ट मीटर के विरोध में 13 अगस्त को बोकारो थर्मल प्रशासनिक भवन समक्ष होगा प्रदर्शन
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 9:48 PM

बोकारो थर्मल बेरमो. गोविंदपुर डी पंचायत भवन में मुखिया चन्दना मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई . बैठक में डीवीसी के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का का जमकर विरोध किया गया साथ ही उपभोक्ताओं

मनोहरपुर साइडिंग दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बने हरेन सिंह, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 9:41 PM

साइडिंग दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को मुखिया पूजा कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष हरेन सिंह को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष विश्वशील वैभव , सचिव कार्तिक गोप,विनोद सिंह उपसचिव

बरवाडीह की तीन पंचायतों में कांग्रेस का 'संगठन सृजन मंथन' कार्यक्रम संपन्न
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 8:41 PM

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,लातेहार प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू, मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के निर्देशानुसार बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी, पोखरी कला

पत्नी ने फटकारा तो पति ने पी ली फिनायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 8:36 PM

पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढी 29 रोड नंबर में अतीश राम ने शराब पीकर अपने आवास आया, इस पर उसकी पत्नी ने डांट फटकार लगाया जिससे आवेश में आकर अतीश राम ने फिनायल पिया, परिजनों द्वारा तुरंत इलाज करने हेतु

झामुमो ने चंदनकियारी पार्टी कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 7:49 PM

झारखंडियों की आत्मा थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन। जिन्होंने दबे कुचले आदिवासी व मूलवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया था। उक्त बातें झामुमो चंदनकियारी प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष कालीपद महतो ने