प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत गिधिनियां, मसूरीतरी और परसातरी गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. हालात इतने खराब हैं कि हाल ही में कर्नाटक से लौटे एक शव को गांव तक ले जाने में एंबुलेंस असमर्थ रही और स्वजन को शव को खाट पर लादकर चार किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ा. शनिचर मरांडी की मौत तीन दिन पहले कर्नाटक में हो गई थी. उनका शव एंबुलेंस से चितरामो तक लाया गया, लेकिन खराब और अधूरी सड़क व पुल के अभाव में वाहन आगे नहीं बढ़ सका. मजबूर परिजनों ने शव को खाट पर रखकर पैदल ही चितरामो से गिधिनियां गांव तक का कठिन रास्ता तय किया. ग्रामीणों का कहना है कि परसातरी नदी पर पुल नहीं होने और पक्के रास्ते के अभाव में बरसात के दिनों में हालत और भी बदतर हो जाती है. उपप्रमुख सरयु साव और ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि कई बार विभाग को पत्र लिखकर चितरामो से गिधिनियां, मसूरीतरी और परसातरी तक पक्के मार्ग और पुल निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने अविलंब स्थायी समाधान की मांग की है.
यह भी पढ़े: क्या हजारीबाग में 'दुधारू गाय' के कागज दिखाकर हो रही है अवैध गौ-तस्करी? सामाजिक कार्यकर्ताओं की चुप्पी पर उठ रहे सवाल