शराब की बोतलों के साथ फास्ट फूड खाकर रैपर को फेंक कर परिसर में फैला रहे हैं गंदगी
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- विद्या मंदिर का परिसर जहां ज्ञान , अनुशासन , एवं चरित्र निर्माण का केंद्र होता है. वहीं इन दिनों प्लस टू हाई स्कूल विष्णुगढ़ नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ असमाजिक तत्व के लोग विद्यालय परिसर में रात के समय बैठ कर शराब का सेवन करते हैं. ये नशेडियों का समूह शराब की बोतलें , फास्ट फूड के पैकेट , रैपर एवं अन्य कचरों को खुलेआम विद्यालय परिसर में फेंक रहें हैं, जिससे विद्यालय का वातावरण गंदगी एवं बदबू से भर गया है. विद्यालय के चारों ओर फैले शराब की बोतलें , और प्लास्टिक के कचरे यह साफ दर्शाते हैं कि यह गतिविधियां एक दिन की नहीं है. बल्कि यह लगातार जारी है. वहीं विद्यालय के शिक्षकों , छात्रों एवं अभिभावकों में इस स्थिति को लेकर गंभीर चिंता देखी जा रही है. विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि विद्यालय परिसर में फैली गंदगी एवं दुर्गंध के कारण उनका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है. विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल वातावरण को दूषित करतीं हैं , बल्कि छात्रों के मानसिक विकास एवं उनके चरित्र निर्माण में भी बाधा बनती है. इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र हीं इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो ये असामाजिक तत्व के लोग विद्यालय परिसर को नशे का स्थाई अड्डा बना लेंगे. समाजसेवियों एवं अभिभावक गण ने इस संबंध में कहा कि विद्यालय परिसर की गरिमा को बनाए रखने के लिए केवल शिक्षा विभाग हीं नहीं, बल्कि स्थानीय प्रशासन और समाज की भी जिम्मेदारी है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करे तभी इस पवित्र स्थल की मर्यादा सुरक्षित रह सकती है.