प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हज़ारीबाग़/डेस्क:- सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में वर्षों से बंद पड़ी वेंटिलेटर मशीनों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इसे सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि जनता की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ बताते हुए स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की माँग की है.
विधायक ने कहा कि वेंटिलेटर जैसी जीवनरक्षक मशीनें अस्पताल में वर्षों से मौजूद हैं, लेकिन आज तक उन्हें चालू नहीं किया गया. न तो इन मशीनों को सक्रिय करने की पहल हुई और न ही प्रशिक्षित ऑपरेटर की नियुक्ति की गई. परिणामस्वरूप, जब किसी मरीज़ को आपात स्थिति में वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है, तो उसे रांची रेफर कर दिया जाता है. यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है.
विधायक ने इसे ‘संवेदनहीनता की पराकाष्ठा’ बताते हुए स्वास्थ्य विभाग से इस पर जवाबदेही तय करने की माँग की. इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल में व्याप्त अन्य समस्याओं जैसे साफ़-सफ़ाई, दवाओं की उपलब्धता, मशीनों के रखरखाव और स्टाफ की कमी—को भी उजागर किया और इनके तत्काल समाधान की ज़रूरत पर बल दिया.
विधायक के निर्देश पर अस्पताल सुपरिंटेंडेंट से मुलाक़ात
उक्त मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए विधायक प्रदीप प्रसाद के निर्देश अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ती से मुलाक़ात किया. इस दौरान अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था, संसाधनों की स्थिति और ज़मीनी चुनौतियों पर बातचीत हुई. डॉ. पूर्ती ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. विधायक प्रदीप प्रसाद लगातार आमजन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनके समाधान की दिशा में प्रयासरत हैं.