प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- पदमा प्रखंड के सरैया सिमाना में रेलवे लाइन के बगल में, नचनबे जाने वाले रास्ते पर एक अनूठा दृश्य देखने को मिल रहा है. यहां पांच नागों की आकृति वाले पत्थर इन दिनों ग्रामीणों के लिए गहरी आस्था का केंद्र बन गया है. इस स्थान पर गहरी आस्था रखने वालों में सरैया निवासी बुजुर्ग नारायण राम कहते हैं कि ये पत्थर कोई साधारण शिलाएं नहीं हैं, बल्कि ये अलौकिक शक्तियों से परिपूर्ण हैं. इस विश्वास के चलते, बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करते हैं.
इस घटना ने क्षेत्र में कौतूहल और श्रद्धा का माहौल बना दिया है. लोग दूर-दूर से इन पत्थरों के दर्शन करने और उनके महत्व को जानने के लिए आ रहे हैं. यह स्थिति इस बात का प्रमाण है कि लोक आस्था और विश्वास आज भी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उक्त स्थान पर बीते नागपंचमी के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पत्थरों पर नाग की शक़्ल में बने आकृतियों के आकार में समय के साथ परिवर्तन आ रहा है, और ये आकृतियां स्प्ष्ट हो रही है. उक्त स्थान पर आस्था रखने वालों के द्वारा इसे एक मंदिरनुमा संरचना प्रदान कर दी गई है.