झारखंड » सरायकेलाPosted at: जुलाई 16, 2025 दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में स्थित शिव मंदिर में पूजा हेतु श्रद्धालुओं पर लगने वाला शुल्क को किया गया निरस्त
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पहल पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया हैं. पूर्व में सावन माह के दौरान श्रद्धालुओं और वाहनों के प्रवेश के लिए जारी किया गया शुल्क चार्ट को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया हैं. बहुत सी सामाजिक संगठन एवं क्षेत्रीय लोगों के विरोध के कारण जब यह मामला केंद्रीय मंत्री संजय सेठ तक पहुंचा तो उन्होंने डीएफओ सबा आलम अंसारी को निर्देश देते हुए कहा कि सावन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो. जिसके पश्चात डीएफओ सबा आलम अंसारी ने शुल्क चार्ट को निरस्त कर दिया.