न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश को झकझोर देने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम 'हनीमून इन शिलांग' रखा गया हैं. यह कहानी एक कारोबारी के हनीमून पर हुई सनसनीखेज हत्या और उस विश्वासघात को उजागर करेगी, जिसने पूरे देश को चौंका दिया था. इंदौर के रहने वाले व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या उनके ही हनीमून ट्रिप के दौरान चेरापूंजी के वेई सावडोंग फॉल्स के पास हो गई थी.जांच में सामने आया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके साथियों ने मिलकर यह खौफनाक साजिश रची थी. राजा का शव 2 जून 2025 को एक गहरी खाई में मिला था, सर पर कुल्हाड़ी से वार के गंभीर निशान भी पाए गए थे.
बड़े पर्दे पर आएगी कहानी
अब इस पूरी घटना को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी जोरों पर हैं. राजा रघुवंशी के परिवार ने फिल्म बनाने की अनुमति मुंबई के निर्देशक एसपी निम्बावत को दे दी हैं. निम्बावत इससे पहले "लौट आओ पापा" और "कबड्डी" जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म का निर्माण वर्षा टीवी एंड फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा और कास्टिंग की जिम्मेदारी आकाश शर्मा संभालेंगे. फिल्म की कहानी राजा के बचपन से लेकर उनकी शादी, हनीमून और फिर उस भयानक हत्या तक के सफर को दिखाएगी.
कौन निभाएगा सोनम रघुवंशी का किरदार?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोनम रघुवंशी के किरदार को कौन निभाएगा? हालांकि जानकारी के अनुसार, कुछ अभिनेत्रियों के नाम सामने आए है, जिन्हें सोनम का करैक्टर प्ले करने के लिए चुना जा सकता हैं. इनमें चित्रांगदा सिंह, यामी गौतम, विद्या बालन या नुसरत भरूचा जैसी अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सोनम का किरदार कौन निभाने वाला हैं.
क्या कहा राजा रघुवंशी के भाई ने?
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य केवल सच्चाई को सामने लाना हैं. उन्होंने कहा "स्क्रिप्ट पढ़ ली है, सस्पेंस को बरकरार रखा गया है और घटनाओं को उसी रूप में दिखाया जाएगा जैसे वे हुई थी. हमारा परिवार फिल्म की प्रोडक्शन से जुड़ा नहीं होगा लेकिन हमें उम्मीद है कि फिल्म लोगों को असली कहानी बताएगी."
कब होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग 15 अगस्त से शुरू हो सकती है और इसे पूरा होने में करीब तीन महीने का समय लगेगा. शूटिंग लोकेशन इंदौर और शिलांग तय किए गए हैं. फिल्म के लिए कलाकारों का चयन जल्द किया जाएगा.