न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश की राजनीति में एक बड़ा ही रोचक वाकया हुआ है. जिस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है. दरअसल कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऐसा बयान दे दिया है जिस पर अब उनके पास बगले झांकने के आलावा दूसरा चारा नहीं है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को कांग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव में दिवंगत भाजपा नेता को लेकर एक दावा किया. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है.
कांग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव में राहुल गांधी ने कहा कि जब वह कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे तब अरुण जेटली को उन्हें धमकाने के लिए भेजा गया था अरुण जेटली ने सरकार और कृषि कानूनों का विरोध करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अरुण जेटली को कड़ा जवाब दिया कि वह कांग्रेसी हैं, जब अंग्रेज उन्हें नहीं झुका पाये तो आप कैसे झुका देंगे. इसलिए आपको अंदाजा नहीं है कि आप किससे बात कर रहे हैं.
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा तीखी प्रतिक्रिया तो दी ही. साथ ही राहुल गांधी को उनके दावे को नकारते हुए यह याद दिलाया कि 2020 में अरुण जेटली कृषि कानूनों पर कैसे धमका सकते हैं जबकि उनका निधन 24 अगस्त 2019 को हो गया था.