न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संकेत दिये हैं कि आने वाले दिनों में आम लोगों के लिए रेल का सफर सस्ता हो सकता है। रेल मंत्री ने संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा में एक लिखित जवाब में जानकारी देते हुए रेलवे की आगामी पांच साल की योजनाओं का खुलासा किया है. उन्होंने अपने जवाब में बताया कि रेलवे किस योजना पर काम कर रही है और कैसे आम आदमी और गरीब आदमी का सफर सस्ता हो सकता है। इतना ही नहीं, एक संकेत यह भी मिले हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने की जो योजना कोरोना काल में बंद हो चुकी है, कम से कम स्लीपर और 3 एसी में शुरू हो सकती है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि अगले पांच साल में 17,000 नॉन-एसी जनरल और स्लीपर कोच की शुरुआत होगी जिससे ज्यादा यात्रियों को सफर करना आसान हो जायेगी. उन्होंने बताया कि इसका फायदा आम आदमी को इसलिए मिलेगा क्योंकि 82,200 कोच में से 57,200 कोच नॉन-एसी होंगे. यान कुल कोचों में से 70 प्रतिशत कोच आम आदमी के सफर के लिए होंगे. रेल मंत्री ने इन कोचों में रेल सुविधाओं को बढ़ाने की भी बात कही है.
वरिष्ठ नागरिकों को रियायत के संकेत!
लोकसभा में पांच साल की योजना बताने के क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ नागरिकों को फिर से रेल रियायत देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि रेलवे की स्थायी समिति ने विचार करने और समीक्षा करने के बाद शयनयान और 3एसी में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने पर विचार करने की बात कही है. बता दें कि रेलवे दिव्यांगजनों की चार कोटियां, रोगियों की 11 कोटियां और छात्रों की आठ कोटियां में फिलहाज रियायतें दे रही है. अश्विनी वैष्णव ने यह भी जानकारी दी कि रेलवे में यात्रा पर प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 45 प्रतिशत की रियायत दे रही है. यानी हर यात्री को 100 रुपये के टिकट की कीमत 55 रुपये पड़ती है. यह रियायत सभी यात्रियों के लिए जारी है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी अचानक राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे राष्ट्रपति भवन, अटकलों का बाजार गर्म