देश-विदेशPosted at: अगस्त 03, 2025 पहलगाम हमले के बाद आतंक के शीर्ष के आकाओं के साथ अब तक सुरक्षा बल 24 आतंकियों को लगा चुके हैं ठिकाने
मारे गये आतंकियों में पाकिस्तानी और स्थानीय दोनों शामिल

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जब से आतंकी हमला हुआ है तब से केन्द्र सरकार पर आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगता रहा है. विपक्ष इस मुद्दे पर घेरता रहा है कि केन्द्र सरकार पहलगाम के गुनहगारों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई कर सकी है और न ही हमले में शामिल आतंकी पकड़े ही जा सके हैं. हाल में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में यह ऐलान किया था कि ऑपरेशन महादेव चलाकर पहलगान के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. उसके बाद अब यह खबर आ रही है कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल आंतकियों का काल बने फिर रहे हैं और अब तक 24 आतंकियों को मौत के घाट उतार चुके हैं. इन आतंकियों में पाकिस्तानी और स्थानीय दोनों आतंकी शामिल हैं. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की थी. जिनमें से आधे मारे जा चुके हैं.
सुरक्षाबलों ने कब-कब की कार्रवाई
- 9 मई को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक मुठभेड़ में 7 आतंकियों को मार गिराया था. सांबा क्षेत्र में LOC के पास ये आतंकी भारत में घुसने की फिराक में थे. ये आतंकि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.
- 13 मई को शोपियां के केल्लर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 बड़े आतंकी मार गिराया था. मारे गये इन आतंकियों में ए श्रेणी का आतंकी शाहिद कुट्टे भी शामिल था.
- 15 मई को सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकियों को मार गिराया था.
- 28 जुलाई को 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सुरक्षाबलों ने उन आतंकियों को मार गिराया जो पहलगाम हमले में शामिल थे. लिडवास में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर किया था.
- 30 जुलाई को भी पुंछ में LoC के पास 2 आतंकी घुसपैठ का प्रयास करते हुए मारे गए थे.
- 2 अगस्त को 'ऑपरेशन अखल' चलाकर सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया था.
- 3 अगस्त को 'ऑपरेशन अखल' के ही तहत 3 और आतंकी मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें: जो काम भारत को करना था दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया, पाकिस्तान को रौंदकर जीता WCL का खिताब