न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंच गये. राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
दोनों की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया. जबकि ना तो राष्ट्रपति भवन की ओर से और ना ही पीएमओ की ओर से इस मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी दी गयी है.
वैसे भी बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कम अवसरों पर ही राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की है. हाल के दिनों में 16 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के मानसून सत्र आहूत होने से पहले राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. उससे पहले 7 मई को प्रधानमंत्री 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी देने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. अब देखना है इस मुलाकात के बारे में कौन-सी बात निकल कर सामने आती है.