न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नेताओं, खिलाड़ियों, बड़ी शख्सियतों यहां तक कि विमानों, मंदिरों, खास भवनों को बम से उड़ाने की धमकी इस तरह से मिल रही है, मानो बम नहीं पटाखे फोड़ने की बात हो रही है. अब भाजपा के बड़े नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी घर को बम से उड़ने की धमकी मिली है. नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने का मैसेज पुलिस कंट्रोल रूम को मिला था. इसके बाद पुलिस गडकरी के आवास पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड लेकर पहुंच गयी. जांच में फिलहास किसी संदिग्ध चीज का पता तो नहीं चला, लेकिन पुलिस अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रही है. जिस नम्बर से पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला था, उसके आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी गयी है.
अब तक क्या-क्या हुआ?
पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके आधार पर रविवार यानी आज सुबह 8:46 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री गडकरी के घर को बम से उड़ाने जा रहा है. पुलिस कंट्रोल रूप ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस थाने को दी. पुलिस तत्काल हरकत में आयी और बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड लेकर केन्द्रीय मंत्री के घर पहुंच गयी. केन्द्रीय मंत्री के घर पहुंच कर टीम ने जांच की, पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों के बाद धमकी देने वाले तक पुलिस पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत है. वह मेडिकल चौक पर एक देसी शराब की दुकान में काम करता है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले 2023 में भी नितिन गडकरी को धमकी मिल चुकी है.