न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 1 अगस्त से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) की कीमतों में कमी आई हैं. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर अब 33 रुपये से 35 रुपये तक सस्ता मिलेगा. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. नई कीमतों का सीधा असर अब रेस्तरां, होटल और फूड स्टॉल चलाने वालों की जेब पर पड़ने वाला हैं. तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार यानी 1 अगस्त से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी हैं.
क्या है नया दाम?
- दिल्ली: यहां कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 34 रुपये घटकर अब 1631 रुपये हो गई हैं. जुलाई में यह 1665 रुपये में मिल रहा था.
- कोलकाता: कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 35 रुपये सस्ता होकर 1734 रुपये का मिलेगा। जुलाई में इसकी कीमत 1769 रुपये थी.
- मुंबई: मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 1582.50 रुपये हैं.
- चेन्नई: चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1789 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1823.50 रुपये का था.
घरेलू सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया हैं. ये सिलेंडर अभी भी अप्रैल में तय की गई कीमत पर ही उपलब्ध हैं. भारत में एलपीजी की कुल खपत का 90 फीसदी हिस्सा घरेलू उपयोग में जाता है, जबकि बाकी 10 फीसदी हिस्सा वाणिज्यिक, औद्योगिक और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में खपत होता हैं.
14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट
दिल्ली- 853.00 रुपये
पटना- 942.5 रुपये
जयपुर- 856.5 रुपये
आगरा- 865.5 रुपये
लखनऊ- 890.5 रुपये
मेरठ- 860 रुपये
इंदौर- 881 रुपये
गाजियाबाद- 850.5 रुपये
लुधियाना- 880 रुपये
भोपाल- 858.5 रुपये
वाराणसी- 916.5 रुपये
अहमदाबाद- 860 रुपये
गुरुग्राम- 861.5 रुपये
मुंबई- 852.50 रुपये
पुणे- 856 रुपये
हैदराबाद- 905 रुपये
बेंगलुरू- 855.5 रुपये
तेल कंपनियों को राहत इस बात से भी मिल रही है कि भारत के कच्चे तेल बास्केट की औसत कीमत मई में घटकर 64.5 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी, जो बीते तीन वर्षों का सबसे निचला स्तर हैं. इससे अगले वित्तीय वर्ष में कंपनियों के LPG सब्सिडी घाटे में लगभग 45% तक कमी आने की उम्मीद हैं.