न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सीबीएससी कक्षा दसवीं व बारहवीं रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. सीबीएससी ने बताया कि इसमें महीने दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है रिजल्ट. सीबीएससी ने ये भी कहा कि अगले कुछ दिनों में कभी भी रिजल्ट की तारीख की घोषणा हो सकती है. इसके लिए सीबीएससी बोर्ड के छात्र वेबसाइट के हर अपडेट पर अपना नजर बनाए रख सकते हैं.
बता दें कि सीबीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से अपना मार्कशीट चेक कर डाउनलोड सकते हैं. इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं.
सीबीएससी डिजिलॉकर पर डिजिटल मार्कशीट सर्टिफिकेट उपवब्ध करवाने की बात कही है. बता दें कि बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्र अपना डिजिलॉकर प्रोफाइल बनाएंगे और परिणाम जारी होने से पहले उनके साथ लाग इन डिटेल शेयर किया जाएगा.