न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए बहुत सारे ऐसे कदम उठाएं हैं जिसको लेकर भारत में रहने वाले पाकिस्तानियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दे रखा है. इसमें किसी तरह का कोई रियायत भी नहीं दे रही है भारत सरकार. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से प्रचलन ज्यादा हैं जो दोनों देशों के बीच आने जाने में काम आते हैं.
होती रही है दोनों मुल्कों में शादियां
भारत पाक कि बीच रिश्ते चाहे जितने भी तल्ख क्यों न रहे हो पर पाकिस्तान के मुस्लिम परिवार व भारत के मुस्लिम परिवार के बीच शादियां आम रही है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिक को लिव इंडिया का नोटिस मिल चुका है. वैध तरीके से आए कापी लोगों को सीमापार भेजा जा चुका है. वहीं अवैध तरीके से रह रहे लोगों की छानबीन की जा रही है. भारत पाकिस्तान के बीच बंटवारे के बाद समय समय पर दोनो देशों के बीच तनाव होता रहा है, तनाव कभी बढ़ा है ते कभी घटा है. दोनों देशों के बीच रिश्ते कभी सामान्य नही रहे हैं फिर भी दोनों मुल्कों में शादियां होती रही है.
पाकिस्तान से सटे हिस्सों में देखने को मिलती है
अलग अलग रिपोर्ट के अनुसार एक साल में सैकड़ों शादियां हो रही है. कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान, गुजरात में ये आम बात है. टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में प्रत्येक साल लगभग 200 क्रास बार्डर रिश्ते होते हैं. गुजरात व कश्मीर से सटी हिस्सों में भी यही देखने को मिलता है.