Monday, Jul 21 2025 | Time 06:34 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार

न्यूज 11 भारत

बरही/डेस्क:
  पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरख धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी संचित दुबे ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि होटल गार्डन में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने होटल पर छापेमारी की.


इस दौरान होटल के कर्मचारी ग्राहकों को शराब परोसते हुए पकड़े गए. मौके से होटल संचालक सुमन प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने होटल परिसर से कुल 108 बोतल शराब जब्त की, जिसमें किंगिफ्शर (650) की 36 बोतलें, गॉडफादर केन (500) की 48 बोतलें तथा किंगिफशर केन (500) की 24 बोतलें शामिल हैं.

 


 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सुमन प्रसाद गुप्ता शराब की खरीद सरकारी दुकानों से वढक के माध्यम से करता था. पुलिस ने डिजिटल भुगतान से जुड़े सभी साक्ष्य और रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं. ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (अ) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 274/275 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही यह भी सामने आया कि आरोपी गुमला थाना कांड संख्या 353/22 में पूर्व से ही वांछित था और उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट भी लंबित था.

 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
आदिवासी टोला में तीन महीने से बिजली ठप, विधायक की पहल पर जल्द बहाल होगी आपूर्ति
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 6:14 PM

बरही विधायक ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदिवासी बहुल कठम्बा, आदिवासी टोला पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पिछले तीन महीने से उनका ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे पूरे टोले में बिजली आपूर्ति बाधित है.

मास्टर साहब ने कबाड़ी वाले को बेच दी सरकारी स्कूल के बच्चों की किताबें, जांच शुरू
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 5:10 PM

बगैर सरकारी सूचना के मध्य विद्यालय मसरातू के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की किताब को कबाड़ वाले को बेचने के मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम का रिपोर्ट सोमवार तक आने के बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने दी

डीजल कटिंग और तस्करी का नया हब बना चौपारण, प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल ट्रकों से चोरी-छिपे निकाला जा रहा
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 4:49 PM

एनएच-19 पर बसा चौपारण अब सिर्फ एक ट्रांजिट प्वाइंट नहीं रह गया है. यह इलाका अब डीजल कटिंग और तस्करी का अघोषित ठिकाना वन गया है, जहां प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल ट्रकों से चोरी-छिपे निकाला जा रहा है

सामुदायिक शौचालय में लगा है गंदगी का अंबार, लोग खुले में शौच करने को मजबूर
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 4:35 PM

टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय में वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन का कचरा प्रबंधन रिक्शा पड़ा हुआ है. उसे जंग खा रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. जब से रिक्शा प्रखंड मुख्यालय में आया है एक दिन भी उसका उपयोग कभी नहीं किया गया है.

जोरदाग स्कूल निर्माण के लिए खुले टेंडर पर उठे सवाल, 20 प्रतिशत कम दर पर ठेका, कम गुणवत्ता की आशंका
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 4:01 PM

केरेडारी प्रखंड के जोरदाग गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को विस्थापित क्षेत्र से बाहर बनवाने को लेकर यह विद्यालय लंबे समय से सुर्खियों में रहा है. विद्यालय एनटीपीसी के खनन क्षेत्र में आने के कारण इसके नए भवन का निर्माण बड़का आम स्थित स्थल पर करने का निर्णय लिया गया.