मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: लोहरदगा के कुडू प्रखण्ड के ककरगढ़ पंचायत अंतर्गत फुलसुरी बैठा टोली मे दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की घटनाएं हुईं, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतकों में एक की पहचान बैठा टोली निवासी जितेश्वर बैठा, पिता तुलसी बैठा, के रूप में हुई है, वहीं महिला की पहचान रांची जिले के बुढ़मू प्रखण्ड अंतर्गत उमेदण्डा कदली गांव निवासी धनिया महतो की 45 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में हुई है. मृतक महिला गांव के ही शिवधन बैठा की सास थी.
जबकि घटना में दुबराज बैठा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए चान्हो अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक होने के कारण उन्हें तत्परता से रिम्स रांची रेफर किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जितेश्वर बैठा अपने खेत में कार्यरत थे, जबकि गांव के ही दुबराज बैठा और सुमित्रा देवी पास के खेत में लगभग 500 मीटर की दूरी पर काम कर रहे थे। तभी अचानक हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से तीनों इसकी चपेट में आ गए.